छत से गिर कर महिला घायल
देवघर. नगर थानांतर्गत हरदलाकुंड मुहल्ले में दो मंजिले छत से गिर कर एक महिला घायल हो गयी. परिजन इशा सिंह को इलाज के लिये सदर अस्पताल ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को डॉक्टर ने न्यूरो सर्जन के यहां रेफर कर दिया. बताया जाता है कि उनके दो मंजिले छत की रेलिंग भूकंप […]
देवघर. नगर थानांतर्गत हरदलाकुंड मुहल्ले में दो मंजिले छत से गिर कर एक महिला घायल हो गयी. परिजन इशा सिंह को इलाज के लिये सदर अस्पताल ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को डॉक्टर ने न्यूरो सर्जन के यहां रेफर कर दिया. बताया जाता है कि उनके दो मंजिले छत की रेलिंग भूकंप से शनिवार को क्रेक हो गया था, जो परिजनों को पता नहीं चल पाया था. सुबह में रेलिंग से सट कर इशा देवी कूड़ा फेंक रही थी, तभी रेलिंग के साथ वह नीचे गिर पड़ी. घायल महिला के सिर में करीब 12 से अधिक टांके लगे हैं.