ट्रैफिक ब्लॉक के कारण सात घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप

तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह रेल प्रशासन द्वारा रविवार को ट्रैफिक ब्लॉक लेने से करीब सात घंटे डाउन लाइन की ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने से यात्रियों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मथुरापुर और शंकरपुर स्टेशन के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:05 PM

तसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह रेल प्रशासन द्वारा रविवार को ट्रैफिक ब्लॉक लेने से करीब सात घंटे डाउन लाइन की ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने से यात्रियों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मथुरापुर और शंकरपुर स्टेशन के बीच नदी के ब्रिज संख्या-640 के कार्य एवं कुमड़ाबाद (रोहिणी) में पैदल उपरी पुल निर्माण कार्य को लेकर रविवार को सुबह सात बजे से एक बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया. इस कारण सुबह सात बजे से लेकर दोपहर करीब एक बजे में डाउन लाइन की ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. ब्लॉक खत्म होने पर दिन के करीब दो पहली ट्रेन 12326 डाउन नंगलडैम जसीडीह स्टेशन आयी. इसके बाद 17006 डाउन रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस,13508 डाउन गौंडा-आसनसोल,18184 डाउन दानापुर-टाटा एक्सप्रेस, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस आदि ट्रेन जसीडीह आयी. ट्रेनों परिचालन सामान्य होने पर परेशान यात्रियों ने राहत महसूस की.

Next Article

Exit mobile version