द एडूवेंचर कोचिंग सेंटर का उदघाटन

फोटो संजीव के फोल्डर में द एडूवेंचर के नाम से है. कैप्सन : उपस्थित निदेशक अशोक कुमार, राजीव व प्रशांत कुमार. संवाददाता, देवघर सत्संग चौक के समीप द एडूवेंचर कोचिंग सेंटर का विधिवत शुभारंभ रविवार को हुआ. संस्थान के निदेशक ने बताया कि कोचिंग सेंटर में विज्ञान विषय पर आधारित परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 11:05 PM

फोटो संजीव के फोल्डर में द एडूवेंचर के नाम से है. कैप्सन : उपस्थित निदेशक अशोक कुमार, राजीव व प्रशांत कुमार. संवाददाता, देवघर सत्संग चौक के समीप द एडूवेंचर कोचिंग सेंटर का विधिवत शुभारंभ रविवार को हुआ. संस्थान के निदेशक ने बताया कि कोचिंग सेंटर में विज्ञान विषय पर आधारित परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ आइआइटी, जेइइ परीक्षा की तैयारी संस्थान में करायी जायेगी. यहां के छात्रों को सघन एवं सारगर्भित शिक्षण, बेहतरीन पाठ्य सामग्री के साथ-साथ क्विज और टेस्ट की गुणवत्ता और अनुशासित शैक्षणिक एवं प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण उपलब्ध कराया जायेगा. संस्थान में 10वीं के लिए एक साल का फाउंडेशन कोर्स, दो वर्ष का लर्नर कोर्स, बारहवीं पास छात्रों के लिए एक वर्ष का टारगेट कोर्स कराया जायेगा. अब यहां के छात्रों को दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी. इस मौके पर संस्थान के निदेशक अशोक कुमार, राजीव, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version