विशेष कैंप में अबतक भू लगान रसीद के 640 आवेदनों में 410 का निष्पादन
देवघर जिले के सभी अंचलों में 08 से 20 जुलाई तक प्रमाण पत्र निर्गत करने के अलावा भूमि से संबंधित मामलों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है.
प्रमुख संवाददाता, देवघर.
देवघर जिले के सभी अंचलों में 08 से 20 जुलाई तक प्रमाण पत्र निर्गत करने के अलावा भूमि से संबंधित मामलों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है. इस कड़ी में 8 से 11 तक यानी चार दिनों में अब तक भू-लगान रसीद से संबंधित अब तक 640 आवेदनों आये, जिसमें 410 मामलों का निष्पादन किया गया. इसी क्रम में जाति प्रमाण पत्र से संबंधित 956 आवेदनों में से 703 का निष्पादन किया गया. वहीं आवासीय प्रमाण पत्र से संबंधित 736 मामलों में 558 का और आय प्रमाण पत्र से संबंधित 587 आवेदनों के तहत 480 आवेदनों का निष्पादन किया गया. सभी आवेदक जिनके आवेदनों का निष्पादन किया गया, जांचोपरांत प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया. ज्ञात हो कि जिले में देखा जा रहा था कि अंचल स्तर पर भूमि संबंधित मामले पंजी-2 में सुधार, भू-लगान वसूली, भूमि बंदोबस्ती, लगान-रसीद, म्यूटेशन के साथ भूमि से जुड़े मामलों के अलावा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र (छात्रवृति, जाति, आय, आवासीय आदि) से जुड़े आवेदनों के निष्पादन में देरी हो रही थी. डीसी विशाल सागर ने इसके लिए सभी अंचलों में विशेष कैंप लगाकर आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. जिसका सीधा लाभ लोग उठा रहे हैं. इस कैंप के आयोजन से लोगों को रोज-रोज अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने से छुटकारा मिला है. लोग अब राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनका काम कैंप में आसानी से हो जा रहा है.चार दिनों में आये आवेदन व निबटारा
प्रमाण पत्र आवेदन निष्पादनजाति प्रमाण पत्र 956 703
आवासीय प्रमाण पत्र 736 558आय प्रमाण पत्र 587 480
——————————————————–जिले के सभी अंचलों में कैंप में लोगों को मिल रहा ऑन द स्पॉट लाभ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है