हथियार के बल बस चालक अगवा दो के खिलाफ मामला दर्ज

देवघर: हथियार का भय दिखा कर बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के जयपुर निवासी बस चालक को मंदिर मोड़ के समीप से गाड़ी से उतार कर अगवा कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बस (जेएच 04 ए 0885) चालक घनश्याम शर्मा ने नगर थाने में मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:57 AM
देवघर: हथियार का भय दिखा कर बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के जयपुर निवासी बस चालक को मंदिर मोड़ के समीप से गाड़ी से उतार कर अगवा कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बस (जेएच 04 ए 0885) चालक घनश्याम शर्मा ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है.

मामले में डोमासी माथाबांध निवासी विकास खवाड़े व सुधांशु खवाड़े के लड़का को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि 25 अप्रैल की सुबह 5:50 बजे बस स्टार्ट कर वे स्टैंड से दुमका के लिये चले. बाइक सवार दोनों आरोपितों ने मंदिर मोड़ के समीप ओवरटेक कर रोक लिया. सुधांशु के पुत्र ने कमर से पिस्तौल निकाल कर कनपट्टी में सटा दी. बाइक के बीच में उसे बैठा लिया और विकास बाइक चलाते पालिका बाजार के समीप ले गया.

वहां गाड़ी से उतार कर कुत्ता मारने का आरोप लगाते हुए मारपीट किया. गाड़ी के चलान का 4600 रुपया पॉकेट से निकाल लिया. केस नहीं करने का दबाव देते हुए जान मारने की धमकी दी. वहीं हर माह पांच हजार रुपये रंगदारी टैक्स की मांग किया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 273/15 भादवि की धारा 341, 363, 323, 379, 384, 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version