आइओसी पाइप से तेल चोरी का प्रयास, थाने में मामला दर्ज

जसीडीह: औद्योगिक क्षेत्र जसीडीह स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. के बिटुमिन डीपो के समीप हल्दिया बरौनी उत्पाद पाइपलाइन को क्षति कर तेल चोरी करने का प्रयास मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में आइओसी बरौनी-कानपुर पाइपलाइन, बरौनी के प्रचालन प्रबंधक आलोकनाथ पाठक ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. श्री पाठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:57 AM
जसीडीह: औद्योगिक क्षेत्र जसीडीह स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. के बिटुमिन डीपो के समीप हल्दिया बरौनी उत्पाद पाइपलाइन को क्षति कर तेल चोरी करने का प्रयास मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में आइओसी बरौनी-कानपुर पाइपलाइन, बरौनी के प्रचालन प्रबंधक आलोकनाथ पाठक ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. श्री पाठक ने कहा कि जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र के एचपी कार्पोरेशन के बिटुमिन डीपो के समीप जसीडीह-बरौनी पाइपलाइन सेक्सन में प्रेशर ड्राप की घटना हुई. सूचना पाकर 23 अप्रैल को उक्त स्थल पर पहुंचा और मिट्टी हटाने पर पाइपलाइन के उपर प्लेट के टुकड़े को वेल्डिंग किया हुआ एवं उसके उपर फलैंज भाल्व आदि लगा हुआ पाया गया. साथ ही प्लास्टिक बैगों द्वारा ढंका हुआ था.
इस स्थान के आस-पास तेल रिसाव के निशान भी मिले. उन्होंने आगे कहा कि उक्त तेल चोरी की घटना का अगर पता नहीं किया जाता तो सरकारी राजस्व की अधिक क्षति होती और चोरी के दौरान तेल रिसाव से आग लगने की घटना घट सकती थी. उधर जसीडीह थाना के प्रभारी थाना प्रभारी डीके दास ने बताया कि श्री पाठक के आवेदन पर थाना कांड संख्या-135/15 दर्ज कर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version