घोरमारा में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक गंभीर

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बैंक मोड़ के समीप दुमका से आ रही ट्रक (बीआर-01 जीइ 6894) ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे बाइक सवार दीपलाल मंडल(65) गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि बाइक चालक मनोज मंडल (जोगिया) को हल्की चोट आयी है. घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला. घायल दीपलाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:58 AM
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बैंक मोड़ के समीप दुमका से आ रही ट्रक (बीआर-01 जीइ 6894) ने बाइक सवार को रौंद दिया. इससे बाइक सवार दीपलाल मंडल(65) गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि बाइक चालक मनोज मंडल (जोगिया) को हल्की चोट आयी है. घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला.

घायल दीपलाल मंडल रामगढ़ थाना सरविंदा गांव के रहने वाले हैं. रात करीब करीब 10 बजे घोरमारा बांक सूर्याहु पर्व से प्रसाद गहण कर मनोज मंडल बाइक (जेएच 18 के 6037) से वापस देवघर लौट रहे थे, बाइक के पीछे वाली सीट पर मनोज के मामा दीपलाल मंडल बैठे थे. घोरमारा हाइस्कूल के ठीक पहले मनोज की बाइक रुकी तभी पीछे से काफी तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया. ट्रक बाइक के पीछे बैठे दीपलाल के दोनों पैर को कुचलकर बाइक चालक मनोज मंडल को घसीट रही थी, तभी घटनास्थल के समीप जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी व सुधांशु मंडल अपने घर के बाहर खड़े थे. दुर्घटना देख सुधांशु मंडल दौड़कर आये व मनोज मंडल को खींचकर बाहर निकाला. इससे मनोज मंडल बाल-बाल बचे गये.

संडे के कारण एंबुलेंस नहीं भेजा, जिप अध्यक्ष ने प्रभारी को लगायी फटकार : घटना के तुरंत बाद जिप अध्यक्ष ने मोहनपुर सीएचसी प्रभारी डॉ श्याम सुंदर सिंह को फोन पर एंबुलेंस भेजने का निर्देश दिया तो प्रभारी ने संडे की छुट्टी के कारण एंबुलेंस उपलब्ध कराने में असमर्थता जतायी. प्रभारी ने कहा कि संडे है व एंबुलेंस नहीं है. इस पर जिप अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी को फटकार लगायी व सीएस को एंबुलेंस भेजने का निर्देश दिया. बावजूद एंबुलेंस आने में देरी होने पर जिप अध्यक्ष को ऑटो से घायल दीपलाल मंडल को सदर अस्पताल भेजना पड़ा. सूचना मिलने पर पहुंची मोहनपुर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया. सदर अस्पताल में घायल दीपलाल का पैर काटना पड़ा व उनकी हालत गंभीर है.

जबकि मनोज पूरी तरह सुरक्षित है.

स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी संवेदनशील नहीं: जिप अध्यक्ष : एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराये जाने पर जिला परिषद अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मुश्किल की घड़ी में भी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी संवेदनशीलता नहीं दिखाते हैं. इस सरकार में पंचायतीराज के जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनी जाती है तो आम जनता का क्या हाल होगा.

Next Article

Exit mobile version