समकालीन अभियान में छह गिरफ्तार
प्रतिनिधि,जसीडीह एसपी के निर्देश पर पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र में समकालीन अभियान चला कर छह महिला वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्रभारी थाना प्रभारी डीके दास, एसआइ सागर हेंब्रम, एएसआइ ई कुजुर के कोलंडिया व सशस्त्र बलों ने बीती रात जसीडीह थाना क्षेत्र में समकालीन अभियान चलाया. इस अभियान के […]
प्रतिनिधि,जसीडीह एसपी के निर्देश पर पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र में समकालीन अभियान चला कर छह महिला वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्रभारी थाना प्रभारी डीके दास, एसआइ सागर हेंब्रम, एएसआइ ई कुजुर के कोलंडिया व सशस्त्र बलों ने बीती रात जसीडीह थाना क्षेत्र में समकालीन अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान सात वारंटी को जोगीडीह गांव से गिरफ्तार किया गया. एसआइ सागर हेंब्रम ने बताया कि गिरफ्तार सभी महिलाएं है जो जंगल से संबंधित मामले का आरोपी है और काफी दिनों से गिरफ्तारी को ले भागे-भागे फिर रही थी. जबकि इनके खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत हुआ था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सभी महिला को देवघर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.