डॉ एके चटर्जी पंचतत्व में विलीन

फोटो संजीव में री नेम है.- बेटी ने दी मुखाग्नि-शव यात्रा में सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी विदायी – आर एन बोस लाइब्रेरी, दीनबंधु स्कूल के अलावे क्लीनिक में शव को अंतिम दर्शन के लिये रखा गयाप्रतिनिधिदेवघर : देवनगरी ही नहीं राज्य व देश स्तर तक ख्याति प्राप्त स्व डॉ अशोक चटर्जी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 7:04 PM

फोटो संजीव में री नेम है.- बेटी ने दी मुखाग्नि-शव यात्रा में सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी विदायी – आर एन बोस लाइब्रेरी, दीनबंधु स्कूल के अलावे क्लीनिक में शव को अंतिम दर्शन के लिये रखा गयाप्रतिनिधिदेवघर : देवनगरी ही नहीं राज्य व देश स्तर तक ख्याति प्राप्त स्व डॉ अशोक चटर्जी को लोगों ने सोमवार को नम आंखों से विदा किया. डॉ साहब के पार्थिव शरीर को पहले आर एन बोस लाइब्रेरी, फिर दीनबंधु स्कूल के अलावे उनके क्लीनिक में रखा गया. डॉ सहाब को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. शव यात्रा देवघर चिताभूमि श्मशान घाट पहुंचा. यहां महापात्र सूरज झा ने विधि पूर्वक पिंडदान कराने के उपरांत मुखाग्नि की रस्म को पूरा कराया गया. डॉ साहब की बड़ी पुत्री श्रावणी दास व श्रीतमा तालुकदार ने संयुक्त रूप से पिता को मुखग्नि दी. शव यात्रा में दर्जनों लोग शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से डॉ एनसी गांधी, डॉ आरएन प्रसाद, डॉ जेके चौधरी, डॉ राजीव कुमार, संजय चटर्जी, कमल सरकार, सोमनाथ मुखर्जी, सपन बल सहित कई लोग शामिल हुए. डॉ सहाब के परिवार में पत्नी शास्वती चटर्जी के अलावे दो दामाद प्रसन्नजीत दास व तन्मय तालुकदार हैं.

Next Article

Exit mobile version