झारखंड राज्य दफादार/ चौकीदार पंचायत की बैठक हुई
– लिये गये कई प्रस्ताव, संघर्ष की घोषणाविधि संवाददाता, देवघरझारखंड राज्य दफादार/चौकीदार पंचायत के प्रमंडल कमेटी की बैठक तपोवन में जिलाध्यक्ष सिंहेश्वर मिर्धा की अध्यक्षता में हुई. इसमें काफी संख्या में संघ के सदस्यों ने हिस्सा लिया. सर्वसम्मति से मांगों के समर्थन में प्रमंडल के हरेक जिलों में धरना-प्रदर्शन का प्रस्ताव लिया गया. बताया गया […]
– लिये गये कई प्रस्ताव, संघर्ष की घोषणाविधि संवाददाता, देवघरझारखंड राज्य दफादार/चौकीदार पंचायत के प्रमंडल कमेटी की बैठक तपोवन में जिलाध्यक्ष सिंहेश्वर मिर्धा की अध्यक्षता में हुई. इसमें काफी संख्या में संघ के सदस्यों ने हिस्सा लिया. सर्वसम्मति से मांगों के समर्थन में प्रमंडल के हरेक जिलों में धरना-प्रदर्शन का प्रस्ताव लिया गया. बताया गया है कि देवघर में नौ मई को, पाकुड़ में 11 मई को, साहिबगंज में आठ मई को, दुमका में सात मई को तथा रांची के बिरसा चौक पर 15 मई को धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा जायेगा व चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. बैठक में गोड्डा के जिलाध्यक्ष नेमानी पासवान, सचिव तौहिद आलम, साहिबगंज के जिलाध्यक्ष दिलीप पासवान, सचिव महेंद्र रजक, दुमका के संयोजक अशोक रजक, पाकुड़ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र माल, लक्ष्मण माल, पंचानन सरकार, जिला सचिव छतीस तुरी, सरोज सिंह, चिगड़ तुरी, सचिन महतो आदि थे. इस आशय की जानकारी सिंहेश्वर मिर्धा ने दी है.