बारिश का पानी घुसा बैद्यनाथपुर-रामपुर बाइ पास के घरों में

फोटो दिनकर के फोल्डर में बैद्यनाथपुर के नाम से -लोगों ने प्रदर्शन कर जताया निगम के प्रति रोषसंवाददाता, देवघरनगर निगम क्षेत्र के बैद्यनाथपुर-रामपुर बाइ-पास रोड के आधा दर्जन घरों में बारिश का पानी घुस गया. इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क किनारे दुकान रहने से कई दुकानों में भी पानी घुस गया. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:05 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में बैद्यनाथपुर के नाम से -लोगों ने प्रदर्शन कर जताया निगम के प्रति रोषसंवाददाता, देवघरनगर निगम क्षेत्र के बैद्यनाथपुर-रामपुर बाइ-पास रोड के आधा दर्जन घरों में बारिश का पानी घुस गया. इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क किनारे दुकान रहने से कई दुकानों में भी पानी घुस गया. इससे कई सामान भी बर्बाद हो गये. घर-दुकान में घुसे पानी को लोगों ने बॉल्टी व पाइप के सहारे बाहर निकाला. इससे मुहल्लेवासियों में निगम के प्रति नाराजगी है. उन्होंने बारिश के पानी में उतर कर प्रदर्शन किया. इस संबंध में मुहल्ले के लोगों ने बताया कि बाइ-पास रोड में अंगरेज जमाने का पुल है. वह जाम है. इससे मुहल्ले के पानी की निकासी नहीं होती है. उसकी सफाई नहीं होने से हल्की बारिश में भी लोगों का जीना दूभर हो जाता है. मौके पर हरेंद्र दास, डा कैलाश मंडल, विनोद गुप्ता, वीरेंद्र दास, शिवम केसरी, बजरंग केसरी, सुरेंद्र पाल, रामदेव वर्णवाल, दिलीप कुमार, गणेश दास, प्रभु दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version