टूट रहे हैं शिवगंगा लेन की बेशकीमती स्लैब

फोटो दिनकर के फोल्डर में शिवगंगा के नाम से-डीसी से स्लैब बचाने की मांग-मंदिर जाने का है मुख्य मार्ग -दर्जनों भक्त देते हैं दंड-स्लैब टूटने से प्रतिदिन हो रहे हैं भक्त घायल-मुहल्ले के लोगों में बढ़ती जा रही है नाराजगी-एक दर्जन लोगों ने प्रदर्शन कर जताया रोषसंवाददाता, देवघरशिवगंगा लेन की सड़क जर्जर हो रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 9:05 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में शिवगंगा के नाम से-डीसी से स्लैब बचाने की मांग-मंदिर जाने का है मुख्य मार्ग -दर्जनों भक्त देते हैं दंड-स्लैब टूटने से प्रतिदिन हो रहे हैं भक्त घायल-मुहल्ले के लोगों में बढ़ती जा रही है नाराजगी-एक दर्जन लोगों ने प्रदर्शन कर जताया रोषसंवाददाता, देवघरशिवगंगा लेन की सड़क जर्जर हो रही है. इसमें अंगरेज जमाने से ही बेशकीमती स्लैब लगा है. पिछले कुछ दिनों से तेजी से स्लैब टूट रहा है. इससे मुहल्ले के लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. लोगों का आरोप है कि सड़क में स्लैब हटा कर आठ ईंच का पाइप बिछाया जा रहा है. लेकिन सही तरह से मरम्मत नहीं होने से यह टूट रहा है. शिवगंगा लेन बाबा मंदिर जाने का मुख्य मार्ग है. इसमें प्रतिदिन दर्जनों भक्त दंड देते हैं. स्लैब टूटने से प्रतिदिन भक्त घायल हो रहे हैं. इससे मुहल्ले के लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. सोमवार को लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. लोग सड़क पर आकर प्रदर्शन किया. उन्होंने डीसी अमीत कुमार से स्लैब बचाने की मांग की है. मौके पर झलकू मिश्र, मल्लाह ठाकुर, अमित पलिवार, मुरारी ठाकुर, मनोज साह, प्रमोद साह, सौरभ राज, शिव नाथ साह, विट्टू राउत, ननकू मिश्र आदि मुख्य रूप से शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version