महिला ने दर्ज करायी छेड़छाड़ व छिनतई की प्राथमिकी
सारठ के खैरबनी निवासी एक परिवार के चार को बनाया गया है आरोपितसंवाददाता, देवघरसारठ थाना क्षेत्र की महिला ने छेड़छाड़ व छिनतई की प्राथमिकी महिला थाना में दर्ज करायी है. मामले में सारठ थाना क्षेत्र के ही खैरबनी गांव निवासी राधेश्याम झा उर्फ घनश्याम झा, सदाशिव झा, सदाशिव की पत्नी निक्की देवी व गौतम झा […]
सारठ के खैरबनी निवासी एक परिवार के चार को बनाया गया है आरोपितसंवाददाता, देवघरसारठ थाना क्षेत्र की महिला ने छेड़छाड़ व छिनतई की प्राथमिकी महिला थाना में दर्ज करायी है. मामले में सारठ थाना क्षेत्र के ही खैरबनी गांव निवासी राधेश्याम झा उर्फ घनश्याम झा, सदाशिव झा, सदाशिव की पत्नी निक्की देवी व गौतम झा उर्फ सोनू झा को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि आरोपितों ने बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और मारपीट की. राधेश्याम ने कपड़ा फाड़ दिया व निक्की ने गले से छह हजार के चांदी चेन की छिनतई कर ली. हो-हल्ला सुन कर अगल-बगल के लोग आये तो सभी आरोपित यह कहते हुए निकल गया कि पति को केस उठाने कह देना नहीं तो परिणाम भुगतना होगा. यह भी जिक्र है कि उनकी बच्ची को सदाशिव के भाई रितेश उर्फ अरमान व सोनू झा ने मिल कर अगवा कर लिया है. अभी भी रितेश गायब है. इस संबंध में दर्ज मामले को उठाने के दबाव में ही घटना को अंजाम दिया गया है. नगर (महिला) थाना कांड संख्या 279/15 भादवि की धारा 452, 354, 323, 504, 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.