महिला थाने में मारपीट व छेड़छाड़ का मामला दर्ज
पति के भाई सहित चार अज्ञात को बनाया आरोपित27 हजार के सोने चेन की छिनतई का आरोपसंवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने महिला थाने में मारपीट व छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में पीडि़ता ने अपने पति के भाई सत्संग नगर डॉक्टर लॉज निवासी कृष्णदेव मोदी समेत चार अज्ञात व्यक्ति को […]
पति के भाई सहित चार अज्ञात को बनाया आरोपित27 हजार के सोने चेन की छिनतई का आरोपसंवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने महिला थाने में मारपीट व छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में पीडि़ता ने अपने पति के भाई सत्संग नगर डॉक्टर लॉज निवासी कृष्णदेव मोदी समेत चार अज्ञात व्यक्ति को आरोपित बनाया है. जिक्र है कि किराये के मकान में वह अकेली थी. अचानक सभी आरोपित आये और पति के बारे में पूछते हुए गाली देने लगे. उनके बारे में बाजार जाने की बात कही तो बुलाने की बात कहते हुए नामजद आरोपित ने कहा कि आज उसके नाम जमीन नहीं करेगा तो काम तमाम कर देंगे. अपने भाई को सूचित करने लगी तो आरोपितों ने सामान बिखेर दिया. गंदी गाली देते हुए पकड़ लिया व अभद्र व्यवहार करने लगे. इस बीच दो-तीन लोगों के साथ पीडि़ता के भाई पहुंचा तो आरोपित भागने लगे. भागते हुए नामजद आरोपित ने पीडि़ता की गले से 27 हजार की सोने चेन की छिनतई कर ली. इस संबंध में नगर (महिला) थाना कांड संख्या 278/15 भादवि की धारा 452, 323, 504, 354बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.