पतंजलि योग शिविर में जुटी युवाओं की भीड़
-सुबह पांच बजे शुरू हुआ योगाभ्यास-डेढ़ घंटे तक चला -योग प्रशिक्षक सत्येंद्र कुमार ने कराया अभ्याससंवाददाता, देवघरयुवा भारत संगठन के तत्वावधान में स्थानीय आर मित्रा इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित पांच दिवसीय युवा योग प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा. इसमें बड़ी संख्या में बालिकाओं ने भी हिस्सा लिया. दूसरे दिन प्रशिक्षक बदल गये. […]
-सुबह पांच बजे शुरू हुआ योगाभ्यास-डेढ़ घंटे तक चला -योग प्रशिक्षक सत्येंद्र कुमार ने कराया अभ्याससंवाददाता, देवघरयुवा भारत संगठन के तत्वावधान में स्थानीय आर मित्रा इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित पांच दिवसीय युवा योग प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा. इसमें बड़ी संख्या में बालिकाओं ने भी हिस्सा लिया. दूसरे दिन प्रशिक्षक बदल गये. अब सत्येंद्र कुमार योगाभ्यास करायेंगे. यह सुबह पांच बजे शुरू होकर डेढ़ घंटे तक चला. इसमें चुनिंदा युवकों का चयन कर योग सीखने हरिद्वार भेजा जायेगा. इस दौरान युवाओं को प्राणायाम व योगाभ्यास कराया गया. इसे सफल बनाने में अनुज वर्णवाल, आनंद कुमार राय, मनोज कुमार, दीपक कुमार, पिंटू कुमार यादव, नवीन वर्मा, सुरेश कुमार, पीके अरुण, चंद्रशेखर यादव, दिवाकर दुबे, विजय वर्णवाल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.