डाबरग्राम पुलिस लाइन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – इप्सोवा के तत्वावधान में हुआ आयोजन- पुलिस कर्मियों सहित 201 परिवार के सदस्यों का हुआ स्वास्थ्य जांचप्रतिनिधि, जसीडीह आइपीएस पत्नी संघ (इप्सोवा) के तत्वावधान में जसीडीह स्थित डाबरग्राम पुलिस लाइन परिसर में सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से एसपी पी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 11:04 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – इप्सोवा के तत्वावधान में हुआ आयोजन- पुलिस कर्मियों सहित 201 परिवार के सदस्यों का हुआ स्वास्थ्य जांचप्रतिनिधि, जसीडीह आइपीएस पत्नी संघ (इप्सोवा) के तत्वावधान में जसीडीह स्थित डाबरग्राम पुलिस लाइन परिसर में सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से एसपी पी मुरुगन तथा इप्सोवा देवघर की अध्यक्ष सह एसपी की पत्नी महेश्वरी मुरुगन उपस्थित थी. श्रीमती मुरुगन ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य है पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों सहित परिवार के सदस्यों का नि:शुल्क हेल्थ चेकअप हो सके. साथ ही जांच शिविर के माध्यम से पुलिस कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया जा सके. एसपी ने कहा कि रक्तदान महादान है. इससे किसी की जान बचायी जा सकती है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. सीएस डॉ दिवाकर कामत ने कहा कि एसपी के प्रयास से यहां स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर लगाया गया. साथ ही एसपी व उनकी पत्नी ने दो यूनिट ब्लड देकर सराहनीय कार्य किया. इसके बाद सीसीआर डीएसपी अजय कुमार, एसडीपीओ डीके पांडेय, सार्जेंट दीपक कुमार प्रसाद सहित पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने 16 यूनिट ब्लड डोनेट किया. वहीं पुलिसकर्मियों सहित उनके परिवार के 102 महिलाओं व बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. इस अवसर पर हेडक्वार्टर डीएसपी नवीन कुमार, पुलिस निरीक्षक ए उपाध्याय, पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा, वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, डॉ परमजीत कौर, डॉ राजमणी प्रसाद, डॉ मनोज गुप्ता सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version