‘पहले पढ़ाई तब विदाई’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
प्रतिनिधि, जसीडीह विद्यालय चले अभियान के तहत रोहिणी स्थित केजीए विद्यालय देवघर में सोमवार को ‘पहले पढ़ाई तब विदाई’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से देवघर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दयानंद दूबे व बीइइओ अरुण कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. साथ ही उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को पढ़ाई की महत्ता […]
प्रतिनिधि, जसीडीह विद्यालय चले अभियान के तहत रोहिणी स्थित केजीए विद्यालय देवघर में सोमवार को ‘पहले पढ़ाई तब विदाई’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से देवघर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दयानंद दूबे व बीइइओ अरुण कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. साथ ही उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को पढ़ाई की महत्ता की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लड़कियों को पढ़ाये-लिखाये उसके बाद विवाह की बात सोचें. पदाधिकारियों ने कहा कि जबतक लड़की पढ़ना चाहती है, तबतक उसे पढ़ायें और कम उम्र में विवाह नहीं करें. वहीं छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा व कम उम्र में विवाह को दर्शाया. इस अवसर पर बीपीओ रमेश कुमार झा सहित काफी संख्या में अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थी.