मैट्रिक परीक्षा में विकेश अव्वल, सौरभ दूसरे स्थान पर
देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में आरमित्रा प्लस टू हाइस्कूल देवघर के विकेश कुमार 450 अंक हासिल कर टॉपर रहे. इसी विद्यालय के सौरभ कुमार ने 445 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे. विकेश व सौरभ की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है. विकेश ने हिंदी विषय में 75 […]
देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में आरमित्रा प्लस टू हाइस्कूल देवघर के विकेश कुमार 450 अंक हासिल कर टॉपर रहे. इसी विद्यालय के सौरभ कुमार ने 445 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे. विकेश व सौरभ की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है. विकेश ने हिंदी विषय में 75 अंक, इंगलिश में 87 अंक, मैथ में 97 अंक, साइंस में 96 अंक व सोशल साइंस में 95 अंक हासिल किया. सौरभ ने हिंदी में 78 अंक, इंगलिश में 84 अंक, मैथ में 92 अंक, साइंस में 94 अंक, सोशल साइंस में 97 अंक हासिल किया. डुमरिया घोरमारा के रहने वाले विकेश के पिता चतुरानंद यादव किसान हैं.
मां गीता रानी यादव गृहिणी हैं. विकेश का लक्ष्य आइएएस बनना है. पढ़ाई में माता-पिता के साथ शिक्षक अरुणधारी झा का पूर्ण सहयोग मिला है. सौरभ के पिता सुनील राउत मजदूरी कर परिवार का भरन-पोषण करते हैं. इनकी मां मीरा देवी गृहिणी हैं. इनका लक्ष्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है. पढ़ाई में माता-पिता के साथ शिक्षक का पूरा-पूरा सहयोग मिला है.