दौंदिया स्कूल में शिफ्ट होंगे लतासारे स्कूल के आठवीं के छात्र

फोटो : अमरनाथ में स्कूल के नाम से- भूकंप में जर्जर भवन रहने पर लिया गया निर्णयदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के उमक्रमित मध्य विद्यालय लतासारे में तीन कमरे में आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है. एक कमरे में तीन कक्षा एक साथ चलती है. भवन काफी जर्जर है. इन दिनों भूकंप से कोई भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 1:04 AM

फोटो : अमरनाथ में स्कूल के नाम से- भूकंप में जर्जर भवन रहने पर लिया गया निर्णयदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के उमक्रमित मध्य विद्यालय लतासारे में तीन कमरे में आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है. एक कमरे में तीन कक्षा एक साथ चलती है. भवन काफी जर्जर है. इन दिनों भूकंप से कोई भी अनहोनी हो सकती है. इसे देखते हुए जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी सोमवार को डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता व बीइइओ तरुण कुमार के साथ लतासारे स्कूल पहुंची. चेयरमैन के साथ पदाधिकारियों ने जर्जर भवन का निरीक्षण किया. चेयरमैन ने डीएसइो को जल्द उपरी तल्ले में भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने व जर्जर भवन मरम्मत का निर्देश दिया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि जब तक नया भवन नहीं बन जायेगा आठवीं कक्षा के छात्रों की पढ़ाई बगल में स्थित दौंदिया स्कूल में होगी. लतासारे स्कूल के शिक्षक ही दौंदिया में इन बच्चों को पढ़ायेंगे. आवश्यकता पढ़ी तो आठवीं कक्षा के छात्रों को घोरमारा अभ्यास पाठशाला में भी शिफ्ट किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version