हिरासत में लिये गये शिक्षक को छुड़ाया
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बगडुब्बा स्कूल में दो लाख, 12 हजार रुपये गबन के आरोपित पारा शिक्षक सह सचिव दिलीप यादव को पुलिस ने मंगलवार देर शाम थाने से रिहा कर दिया. थाना प्रभारी बिरजु गंझु ने सोमवार शाम दिलीप को मोहनपुर बाजार स्थित रंजीत प्रधान के दुकान से हिरासत में लिया था. थाने […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बगडुब्बा स्कूल में दो लाख, 12 हजार रुपये गबन के आरोपित पारा शिक्षक सह सचिव दिलीप यादव को पुलिस ने मंगलवार देर शाम थाने से रिहा कर दिया. थाना प्रभारी बिरजु गंझु ने सोमवार शाम दिलीप को मोहनपुर बाजार स्थित रंजीत प्रधान के दुकान से हिरासत में लिया था. थाने में करीब 22 घंटे रखने के बाद पुलिस ने दिलीप को छोड़ दिया.
दिलीप पर स्कूल भवन निर्माण किये बगैर राशि गबन करने की प्राथमिकी डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने दर्ज करायी थी. डीडीसी खुद इस मामले में सूचक थे. पुलिस के अनुसार दिलीप ने भवन निर्माण कार्य को पूरा कर दिया था, इसकी रिपोर्ट डीडीसी ने थाने को प्रस्तुत किया. रिपोर्ट के आधार पर दिलीप को बाउंड के साथ छोड़ दिया गया.
अभियंता ने दी कार्य पूर्ण होने की रिपोर्ट
‘‘ बगडुब्बा स्कूल भवन की स्थिति का प्रतिवेदन कनीय अभियंता से मांगा गया.अभियंता द्वारा एमबी में निकासी की गयी राशि के अनुसार कार्य पूर्ण कर देने की रिपोर्ट दी गयी. इसके अध्यन के बाद मोहनपुर थाना प्रभारी के नाम दिलीप यादव पर दोष सिद्ध प्रतीत नहीं होने की रिपोर्ट भेजी गयी. चूंकि कार्य पूर्ण हो चुका था.
– शशि रंजन प्रसाद सिंह, डीडीसी, देवघर
डीडीसी की रिपोर्ट पर आरोपित को राहत
‘‘कांड के सूचक डीडीसी थे. डीडीसी की रिपोर्ट पर आरोपित को राहत दी गयी है. बांड पर थाने से छोड़ा गया. इस संबंध में कोर्ट में डीडीसी की रिपोर्ट को संलग्न कर पेश किया जायेगा.
प्रभात कुमार, एसपी