मंदिर प्रशासन एवं पुरोहित में बहस

देवघर: बाबा मंदिर जलार्पण करने आये बिहार के एमएलसी निरज कुमार सिंह को शीघ्र दर्शनम पास के रास्ते से बिना पास लिये प्रवेश कराना मंदिर प्रबंधन को भारी पड़ गया. पुरोहितों ने इसका विरोध किया. इस बात को लेकर मंदिर सहायक प्रभारी दीपक मालवीय से नोक-झोंक भी हुई. पुरोहितों ने मांग किया की वीआइपी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 8:49 AM

देवघर: बाबा मंदिर जलार्पण करने आये बिहार के एमएलसी निरज कुमार सिंह को शीघ्र दर्शनम पास के रास्ते से बिना पास लिये प्रवेश कराना मंदिर प्रबंधन को भारी पड़ गया. पुरोहितों ने इसका विरोध किया. इस बात को लेकर मंदिर सहायक प्रभारी दीपक मालवीय से नोक-झोंक भी हुई.

पुरोहितों ने मांग किया की वीआइपी को सरकारी पूजा के अलावे नि: शुल्क सुविधा उपलब्ध कराना वहीं आम भक्तों को शीघ्र दर्शनम पास लेने का निर्देश देना गलत है. वहीं पुरोहित समाज के लोगों के अलावे स्थानीय नगरवासी को भी पूजा करने के लिये विशेष सुविधा दने की मांग की है. इस बहस में पुरोहितों के विरोध से मान सरोवर तट पर स्थित फुट ओवर ब्रिज के प्रवेश द्वार को एक घंटे तक बंद रखा गया.

इस वजह से भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. संस्कार मंडप पर काफी जाम लग गया. भक्त एक घंटे तक जलार्पण करने का रास्ते खोजने के लिये भक्त भटकते रहे.

Next Article

Exit mobile version