फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ की हुई बैठक, लिये गये फैसले
विधि संवाददाता, देवघरफुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ देवघर की एक बैठक संघ कार्यालय में दिलीप कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में संघ के कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. वक्ताओं ने हॉकरों की उपेक्षा पर गहरी चिंता जतायी. कहा कि निगम में जो भी प्रतिनिधि आये किसी ने उनकी सुधि नहीं ली. सर्वसम्मति […]
विधि संवाददाता, देवघरफुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ देवघर की एक बैठक संघ कार्यालय में दिलीप कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में संघ के कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. वक्ताओं ने हॉकरों की उपेक्षा पर गहरी चिंता जतायी. कहा कि निगम में जो भी प्रतिनिधि आये किसी ने उनकी सुधि नहीं ली. सर्वसम्मति से निगम के चुनाव में एकजुट होकर वोट करने का प्रस्ताव लिया. बैठक में दिलीप वर्णवाल, मकबुल अंसारी, रंजीत, उपेंद्र ठाकुर, नरेश यादव, बबलू, डब्लू, मनोज केशरी, भरत, संतोष, जय प्रकाश, विशुन देव, बिरजू राउत, बजरंगी आदि मौजूद थे.——