अपराध अनुसंधान विभाग का अभियान मुस्कान शुरू

– राज्य स्तर पर बनी है सात टीम, एक टीम में देवघर के पुलिसकर्मी भी- लापता बच्चों की खोज में सभी टीम हैदराबाद व विशाखापत्तनम रवानासंवाददाता, देवघरराज्य से लापता हुए बच्चों की खोज में अपराध-अनुसंधान विभाग द्वारा विशेष अभियान ‘मुस्कान’ आरंभ किया गया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य स्तर पर सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:06 PM

– राज्य स्तर पर बनी है सात टीम, एक टीम में देवघर के पुलिसकर्मी भी- लापता बच्चों की खोज में सभी टीम हैदराबाद व विशाखापत्तनम रवानासंवाददाता, देवघरराज्य से लापता हुए बच्चों की खोज में अपराध-अनुसंधान विभाग द्वारा विशेष अभियान ‘मुस्कान’ आरंभ किया गया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य स्तर पर सात टीमें गठित हुई हैं. अपराध-अनुसंधान विभाग की इस राज्यस्तरीय टीम में देवघर जिले के कुंडा थाने में कार्यरत एसआइ जगदेव पाहन तिर्की सहित दो जवान जीवन कुमार व उदय कुमार को शामिल किया गया है. एसआइ तिर्की के साथ दोनों जवानों ने मंगलवार को रांची में रिपोर्ट कर दी है. एसपी के निर्देश पर देवघर के तीनों पुलिसकर्मी राज्यस्तरीय टीम में बुधवार को विशाखापतनम व हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. उन प्रांतों में काम के लिए ले गये झारखंड के चिह्नित बच्चों को खोज कर उक्त टीम द्वारा वापस लाये जाने की कवायद की जायेगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार झारखंड से लापता 810 बच्चों का दूसरे प्रांतों में सत्यापन हुआ है. इनमें से करीब 507 बच्चे किसी तरह अपने घर वापस आ चुके हैं. बाकी बच्चे समेत अन्य की तलाश में झारखंड की उक्त सभी टीमें अन्य प्रांतों के लिए रवाना होगी. देवघर जिले से उक्त टीम में शामिल पुलिस अधिकारी जवानों को एसपी के डीसीबी शाखा के ज्ञापांक 261 के तहत आदेश निर्गत हुआ था. इसी आलोक में वे लोग बच्चों की खोज में रवाना हुए हैं.