संदीप सौरभ ने गोड्डा का नाम किया रोशन
फोटो सिटी में संदीप सौरभ के नाम से है. संवाददाता, देवघर संदीप सौरभ ने जेइइ मेंस की परीक्षा में 316 अंक लाकर शानदार सफलता प्राप्त किया है. संदीप का ननिहाल गोड्डा प्रखंड के समरूआ गांव में है. प्रदीप पल्लव का भगिना संदीप सौरभ का बचपन ननिहाल में बीता है. इनकी सफलता ने गोड्डा जिले का […]
फोटो सिटी में संदीप सौरभ के नाम से है. संवाददाता, देवघर संदीप सौरभ ने जेइइ मेंस की परीक्षा में 316 अंक लाकर शानदार सफलता प्राप्त किया है. संदीप का ननिहाल गोड्डा प्रखंड के समरूआ गांव में है. प्रदीप पल्लव का भगिना संदीप सौरभ का बचपन ननिहाल में बीता है. इनकी सफलता ने गोड्डा जिले का नाम रौशन किया है. संदीप मूल रूप से बांका जिले के बाराहाट प्रखंड के बभनगांमा गांव का रहने वाला है. इनके पिता सुभाष कुमार साह आर्किटेक्ट हैं. संदीप की पढ़ाई दिल्ली मेें ही हुई है. इसने दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा दिल्ली से ही पास की है. गत साल भी इन्होंने जेइइ मेंस की परीक्षा में सफलता पायी थी. लेकिन इनकी उम्र 16 वर्ष से कम होने के कारण इन्हें एडवांस देने का मौका नहीं मिला. संदीप ने फिजिक्स में 89 केमेस्ट्री में 120 गणित में 107 अंक हासिल किया है. इनकी सफलता पर इनके मामा प्रदीप पल्लव, नाना अनिरूद्घ प्रसाद भाई हर्षित पल्लव, पुलकित पल्लव तथा गांव के लोगों ने खुशी जाहिर की है.