देवघर रजिस्ट्री ऑफिस में कई दिनों से लटका है ताला
फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघरदेवघर रजिस्ट्री ऑफिस में इन दिनों ताला लटका हुआ है. रजिस्ट्री ऑफिस के अवर निबंध प्रफुल्ल कुमार दस दिनों से छुट्टी पर है. जबकि प्रधान लिपिक दो दिन पहले छुट्टी पर गयी हैं. हालांकि रजिस्ट्री ऑफिस का मुख्य दरवाजा तो रोज खुलता है, लेकिन यहां जनता का कोई काम नहीं हो […]
फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघरदेवघर रजिस्ट्री ऑफिस में इन दिनों ताला लटका हुआ है. रजिस्ट्री ऑफिस के अवर निबंध प्रफुल्ल कुमार दस दिनों से छुट्टी पर है. जबकि प्रधान लिपिक दो दिन पहले छुट्टी पर गयी हैं. हालांकि रजिस्ट्री ऑफिस का मुख्य दरवाजा तो रोज खुलता है, लेकिन यहां जनता का कोई काम नहीं हो रहा है. बरामदे पर चतुर्थवर्गीय कर्मी बैठे रहते हैं. इस परिस्थिति में जनता रोज-रोज अपने कार्य को लेकर चक्कर लगा रहे हैं. अवर निबंधक के नहीं रहने से मधुपुर से आये क्लर्क योगदान तो ले चुके हैं, लेकिन उन्हें प्रभार नहीं मिल पाया है. ताला बंद रहने के कारण रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन की रजिस्ट्री, विवाह निबंधन, एग्रीमेंट, नन कन्वेंस सर्टिफिकेट व जमीन की सर्टिफाइड कापी आदि कार्य पूरी तरह से बाधित हो गया है. रजिस्ट्री ऑफिस की यह अव्यवस्था अक्सर बनी रहती है. जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से सरकार को लाखों रुपये का राजस्व का नुकसान हो रहा है. क्या कहते हैं डीसीडीसी अमीत कुमार ने कहा कि अवर निबंधक छुट्टी पर गये हैं. उनके स्थान पर सांख्यिकी पदाधिकारी देवलाल उरांव को अवर निबंधक का प्रभार दिया गया है. लेकिन प्रभारी अवर निबंधक सिर्फ जमीन की रजिस्ट्री छोड़कर विवाह निबंधन समेत अन्य कार्य निपटा रहे हैं. लोगों का आवश्यक कार्य किया जा रहा है.
