पारा मेडिकल कर्मी एक मई को मनायेंगे काला दिवस

संवाददाता, देवघर ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन के देवघर शाखा की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें स्वास्थ्य विभाग के राज्यस्तरीय पारा मेडिकल पदों (परिचारिका श्रेणी-ए, फार्मासिस्ट व एलटी) के कर्मियों के नियमितिकरण की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं करने पर नाराजगी जतायी गयी. साथ ही मजदूर दिवस (एक मई ) के अवसर पर जिले भर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:06 PM

संवाददाता, देवघर ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन के देवघर शाखा की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें स्वास्थ्य विभाग के राज्यस्तरीय पारा मेडिकल पदों (परिचारिका श्रेणी-ए, फार्मासिस्ट व एलटी) के कर्मियों के नियमितिकरण की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं करने पर नाराजगी जतायी गयी. साथ ही मजदूर दिवस (एक मई ) के अवसर पर जिले भर के पारा मेडिकल कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा कर कार्य करने का निर्णय लिया. इसे लेकर एसोसिएशन ने अन्य कर्मचारी संगठनों तथा पदाधिकारियों से भी सर्मथन व सहयोग मांगा है. इससे पहले नियमितिकरण की प्रक्रिया जल्द पूर्ण नहीं होने पर रोष जताया गया. वहीं नियमितिकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक क्रमवार आंदोलन चलाये जाने का भी निर्णय लिया गया. ज्ञात हो वर्ष 2005 में राज्य सरकार की ओर से 21 दिसंबर 2004 को जारी किये गये संकल्प संख्या-531 की ओर से चिकित्सकों तथा पारा मेडिकल कर्मियों को अनुबंध पर नियुक्त किया गया था. मगर वर्ष 2012 में चिकित्सकों तथा वर्ष 2014 में एएनएम को नियमित कर दिया गया है. राज्य स्तरीय पदों के नियमितिकरण में टाल-मटोल की जा रही है. उक्त जानकारी एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने दी.

Next Article

Exit mobile version