प्रसूति महिला की मौत के बाद विधायक बादल मिले डीसी से

ऑटो पर विधायक बादल की फोटो सुभाष के फोल्डर मेंकहा मौत के बाद भी जागे प्रशासन, दोषियों को करें दंडितअंतिम दिन तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले लड़ सकें चुनावसंवाददाता, देवघरअस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत की समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बादल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 10:06 PM

ऑटो पर विधायक बादल की फोटो सुभाष के फोल्डर मेंकहा मौत के बाद भी जागे प्रशासन, दोषियों को करें दंडितअंतिम दिन तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले लड़ सकें चुनावसंवाददाता, देवघरअस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत की समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बादल की संवेदना जगी और वे इस मामले में डीसी अमीत कुमार से मिलने पहुंचे. दरअसल मृतका उनके ही विधानसभा क्षेत्र के सारवां थाना क्षेत्र की रहनेवाली थी. विधायक बादल ने डीसी से कहा कि कब तक प्रशासन व जनप्रतिनिधि ऐसे मामलों में चुप्पी नहीं तोड़ेंगे. एक गरीब दलित महिला का सुरक्षित प्रसव भी अस्पताल में नहीं हो पाता है और उसकी मौत का समाचार मीडिया में भी आ जाती है. फिर भी ऐसे मामलों में दोषी क्यों नहीं दंडित होते हैं. विधायक द्वारा उठाये मसले को गंभीरता से सुनने के बाद डीसी ने कहा कि जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ जरूर कार्रवाई होगी. इसके बाद विधायक बादल ने डीसी से यह भी कहा कि अंतिम दिन तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले निगम क्षेत्र के मतदाता चुनाव लड़ सकें, उन्हें अधिकार से वंचित रखने के लिये अंतिम तिथि निर्धारित नहीं होनी चाहिये. इस पर डीसी ने विधायक से राज्य निर्वाचन आयोग के पाले का मामला बता कर कुछ भी कर पाने में असमर्थता जाहिर की. विधायक ने कहा कि वे इस मामले को राज्य निर्वाचन आयोग के पास ले जाने और निगम क्षेत्र के मतदाता को न्याय दिलाने की बात कही. जानकारी हो कि विधायक बादल अपने अंदाज में मंगलवार को ऑटो की सवारी से समाहरणालय पहुंचे और डीसी से मिलने गये.

Next Article

Exit mobile version