कैरियर फेयर के लिए स्टॉलों की बुकिंग जारी
बुकिंग के लिए संपर्क करें. मोबाइल नंबर : 9334357603संवाददाता, देवघर झारखंड-बिहार के छात्रों को कैरियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रभात खबर व रेडियो धूम संयुक्त रूप से कैरियर फेयर अवसर 2015 का आयोजन करेगा. यह आयोजन होटल रिलैक्स देवघर में 24 एवं 25 जून को किया जायेगा. इसमें देश […]
बुकिंग के लिए संपर्क करें. मोबाइल नंबर : 9334357603संवाददाता, देवघर झारखंड-बिहार के छात्रों को कैरियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रभात खबर व रेडियो धूम संयुक्त रूप से कैरियर फेयर अवसर 2015 का आयोजन करेगा. यह आयोजन होटल रिलैक्स देवघर में 24 एवं 25 जून को किया जायेगा. इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षण संस्थान स्टॉल लगायेंगे. मेले में कोलकाता, दिल्ली, एनसीआर, पटना, चेन्नई, बैंगलुरु, मंगलोर, जयपुर, देहरादून, भुवनेश्वर, पंजाब के संस्थान शामिल होंगे. इन संस्थाओं के द्वारा स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा स्तर के विभिन्न कोर्स की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा छात्रों के लिए स्पॉट काउंसेलिंग व एडमिशन का ऑफर भी दिया जायेगा. मेले में शामिल होने के लिए स्टॉल की बुकिंग जारी है. यहां लगेगा फेयरबिहार : दरभंगा : नौ व 10 मई, होटाल श्यामा रेसिडेंसी.मुजफ्फरपुर : 13 एवं 14 मई. द पार्क.भागलपुर : 16 एवं 17 मई. राजहंस इंटरनेशनल.पूर्णिया : 19 एवं 20 मई. होटल श्री नायक.पटना : 23 एवं 24 मई. प्लानेटोरियम.गया : 30 एवं 31 मई. होटल गर्व रेसिडेंसिया.झारखंड :रांची: दो एवं तीन जून. कैपिटल हिल.जमशेदपुर : छह एवं सात जून. रामगढि़या सभा.बोकारो : 10 एवं 11 जून. होटल क्लासिक.धनबाद : 13 एवं 14 जून. धनबाद क्लब.डालटेनगंज : 17 एवं 18 जून. होटल निर्वाण.हजारीबाग : 20 एवं 21 जून. होटल कनहरी इन.देवघर : 24 एवं 25 जून. होटल रिलैक्स.