भूकंप के कारण इंटरनेशनल छात्र ओलिंपिक टला
-इंटरनेशनल स्टूूडेंट ओलिंपिक के लिए झारखंड के एक दर्जन खिलाडि़यों का हुआ था चयन-कैरम, चेस व कबड्डी में लेते प्रांत के खिलाड़ी हिस्सा-तमिलनाडु में आयोजित नेशनल कैंप में हुआ था सभी का सेलेक्शन संवाददाता, देवघरनेपाल में आये प्राकृतिक आपदा को देखते हुए इंटरनेशनल स्टूडेंट ओलिंपिक गेम टल गया. आयोजक कमेटी की ओर से इसकी तिथि […]
-इंटरनेशनल स्टूूडेंट ओलिंपिक के लिए झारखंड के एक दर्जन खिलाडि़यों का हुआ था चयन-कैरम, चेस व कबड्डी में लेते प्रांत के खिलाड़ी हिस्सा-तमिलनाडु में आयोजित नेशनल कैंप में हुआ था सभी का सेलेक्शन संवाददाता, देवघरनेपाल में आये प्राकृतिक आपदा को देखते हुए इंटरनेशनल स्टूडेंट ओलिंपिक गेम टल गया. आयोजक कमेटी की ओर से इसकी तिथि बाद में घोषित की जायेगी. इसकी सूचना संबंधित देशों को दे दी गयी है. इस संबंध में संघ के स्टेट प्रेसिडेंट अमित रोज ने बताया कि नेपाल में 28 अप्रैल से तीन दिवसीय स्टूडेंट इंटरनेशनल ओलिंपिक गेम का आयोजन होना था. इसमें हॉकी, फु टबॉल, चेस, कैरम, टेनिस, बैडमिंटन व कबड्डी आदि प्रतियोगिता आयोजित होती. इसमें देश के 100 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न खेलों में भाग लेते. इसमें झारखंड से एक दर्जन से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं. सभी का चयन तमिलनाडु में आयोजित इंटरनेशनल कैंप में हुआ था. झारखंड के खिलाड़ी चेस, कैरम व कबड्डी में हिस्सा लेते.