देवघर में भव्य होगा डीपीएल का आयोजन

संवाददाता, देवघरदेवघर में देवघर प्रीमियर लीग मैच का आयोजन भव्य तरीके से किया जायेगा. इसकी तैयारी डीपीएल आयोजक टीम जोर-शोर से कर रही है. इसके लिए फ्रेंचाइजी सहित टीम का गठन हो चुका है. यह तीन मई से केके स्टेडियम में शुरू होगा. फाइनल मुकाबला 17 मई को सर्वाधिक अंक लानेवाले दो टीमों के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 12:05 AM

संवाददाता, देवघरदेवघर में देवघर प्रीमियर लीग मैच का आयोजन भव्य तरीके से किया जायेगा. इसकी तैयारी डीपीएल आयोजक टीम जोर-शोर से कर रही है. इसके लिए फ्रेंचाइजी सहित टीम का गठन हो चुका है. यह तीन मई से केके स्टेडियम में शुरू होगा. फाइनल मुकाबला 17 मई को सर्वाधिक अंक लानेवाले दो टीमों के बीच होगा. इस संबंध में आयोजक कमेटी के अध्यक्ष विजय झा ने बताया कि इस बार डीपीएल को यादगार बनाया जायेगा. इसमें कम टीमों को लिया गया है. सभी फ्रेंचाइजी ने अच्छे-अच्छे खिलाडि़यों को खरीदा है. दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. इस बार फ्रेंचाइजी, विपिन एंड ग्रुप, इफ्तिकार-अरविंद एंड ग्रुप, रितेश एंड ग्रुप, अमित-सुमित एंड ग्रुप आदि ने लिया है. इसमें ब्लू किंग, ब्लैक रेंजर्स, रेड फाइटर व ऑरेंज स्ट्राइकर्स के नाम से चार टीम रहेगी. मैदान की साफ -सफाई शुरू हो चुकी है. क्रिकेट पीच बनाने का काम बुधवार से शुरू किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में डीपीएल आयोजक समिति के सचिव केके मालवीय, अनिल झा, नीरज सिन्हा, वीरेंद्र सिंह, डा गौरी शंकर राय, मनोज मिश्रा, रवि शंकर सिंह आदि जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version