आरएन बोस लाइब्रेरी में डॉ चटर्जी की याद में शोकसभा
फोटो सुभाष में कैप्सन : आरएन बोस लाइब्रेरी के सभागार में शोकसभा मेंशामिल बंगाली समाज के लोग. – आरएन बोस लाइब्रेरी व दीनबंधु स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष थे स्व चटर्जी – लाइब्रेरी के आजीवन सदस्य थे देवाशीष सेन संवाददाता, देवघर देर शाम आरएन बोस लाइब्रेरी परिसर में लाइब्रेरी के अध्यक्ष सह दीनबंधु स्कूल प्रबंधन […]
फोटो सुभाष में कैप्सन : आरएन बोस लाइब्रेरी के सभागार में शोकसभा मेंशामिल बंगाली समाज के लोग. – आरएन बोस लाइब्रेरी व दीनबंधु स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष थे स्व चटर्जी – लाइब्रेरी के आजीवन सदस्य थे देवाशीष सेन संवाददाता, देवघर देर शाम आरएन बोस लाइब्रेरी परिसर में लाइब्रेरी के अध्यक्ष सह दीनबंधु स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार चटर्जी तथा लाइब्रेरी के आजीवन सदस्य देवाश्ीष सेन की स्मृति में शोकसभा आहुत की गई. सभा में समाज के लोगों द्वारा लाइब्रेरी के लिए किये गये स्व चटर्जी के द्वारा किये गये कायों के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर समाज के प्रमुख व्यक्तियों में डॉ अमिय राय, डॉ एनसी गांधी, पार्षद रीता चौरसिया तथा पाथों मुखर्जी, अजित बनर्जी, सुदीप्त सरकार, मिहिर लाल दास, अमरनाथ मुखर्जी, प्रदीप दत्ता, संजय राय, आलोक घोष, सुब्रत राय, काजल कांति सिकदार, सुनील सिन्हा, धर्मपद बल, संजय बोस, भाष्कर मुखर्जी, कृष्णचंद्र घोष, कमल चंद्र सरकार, विश्वनाथ बनर्जी, शंभू समेत बंगाली समाज के काफी संख्या में लोग शामिल हुये.