कैंप ग्रामीणों ने लगायी समस्याओं की झड़ी
फोटो: नया खरना में लोगों की समस्या सुनते एवं इंदिरा आवास के लिये जांच पडताल करते बीसीओ व पंचायत सचिवसारठ. प्रखंड के जमुवासोल पंचायत के नया खरना गांव में बुधवार को प्रखंड के अधिकारियों ने सभा का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान ग्रामीणों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी. डीडीसी के निर्देश […]
फोटो: नया खरना में लोगों की समस्या सुनते एवं इंदिरा आवास के लिये जांच पडताल करते बीसीओ व पंचायत सचिवसारठ. प्रखंड के जमुवासोल पंचायत के नया खरना गांव में बुधवार को प्रखंड के अधिकारियों ने सभा का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान ग्रामीणों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी. डीडीसी के निर्देश पर बीसीओ दिवाकर मिश्रा व पंचायत सेवक सुबल प्रसाद मंडल ने आमसभा में ग्रामीणों ने इंदिरा आवास, पेंशन, सिंचाई कूप तथा पीसीसी पथ के लिये आवेदन दिया. आवेदन के आलोक में बीसीओ ने एक-एक लाभुकों का घर-घर जाकर उनके भौतिक स्थिति की जांच की गयी व ग्रामीणों से भी पूछताछ की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि गांव घुसने के लिये सड़क काफी जर्जर है. गांव के दलित लोग गरीब हैं. बीसीओ ने कहा कि बीडीओ को अग्रेतर कार्रवाई के लिये रिपोर्ट सौंपने की बात कही. मौके पर विजय मेहर,अंग्रेज महरा, इंदिरा देवी, काशी महरा, लालजी महरा, डमरू दास, हेमाली महरा आदि मौजूद थे.