लंबित कांडों का करें निष्पादन: एसडीपीओ

देवीपुर. बुधवार को एसडीपीओ दीपक पांडेय ने देवीपुर थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना प्रभारी पीसी सिन्हा को लंबित कांडों का अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया. इस दौरान एएसआइ बंधना उरांव, एएसआइ जेपी पांडेय आदि थे. डीसी ने प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण पूर्व व वर्तमान नाजिर से शोकॉजफोटोदेवीपुर. डीसी अमीत कुमार ने बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 9:05 PM

देवीपुर. बुधवार को एसडीपीओ दीपक पांडेय ने देवीपुर थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना प्रभारी पीसी सिन्हा को लंबित कांडों का अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया. इस दौरान एएसआइ बंधना उरांव, एएसआइ जेपी पांडेय आदि थे. डीसी ने प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण पूर्व व वर्तमान नाजिर से शोकॉजफोटोदेवीपुर. डीसी अमीत कुमार ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय व बाल विकास कार्यालय की बारी बारी से जांच की. इस दौरान आरटीआइ पंजी, रोकड़ पंजी, कैश बुक आदि की भी जांच की गयी. आरटीआइ व कैश पंजी संतोषजनक नहीं पाये जाने पर पूर्व नाजिर सुदामा टुडू, वर्तमान नाजीर दीपक दूबे को स्पष्टीकरण पूछा गया है . 2014-15 का मनरेगा के स्वीकृत योजनाएं जो उपयोगी है उसे चालू रखने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीपीओ राजीव रंजन, डीआरडीए डाइरेक्टर शशिरंजन झा, प्रभारी पदाधिकारी राजेश प्रजापति, प्रमुख अशोक यादव, बीडीओ विभूति मंडल, सीओ सह सीडीपीओ अजय कुमार तिर्की, एलइओ अंजुला वर्मा, बीपीओ विकास भूषण, बीटीएम रामाआधार सिंह, बीएओ महावीर मंडल, सीआइ, राजस्व कर्मचारी, प्रखंड, अंचल व बाल विकास कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version