– पूर्व में 31 मार्च तक करना था डाटा ऑन लाइन- कार्यों की अधिकता की वजह से एक माह की तिथि बढ़ायी गयी थी- विभागीय सचिव ने जारी कर दिये थे निर्देश- अब भी आधे से अधिक डाटा ऑन लाइन करने का काम लंबितसंवाददाता, देवघर जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का व्यक्तिगत डाटा (आइइडीइ) ऑन लाइन करने की आखिरी तिथि 30 अप्रैल निर्धारित है. लेकिन, विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में कार्यरत करीब 2000 शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों में से आधे से अधिक का डाटा इंट्री ऑन लाइन नहीं हुआ है. नतीजा निर्धारित अवधि 30 अप्रैल के बाद डाटा ऑन लाइन नहीं करने वालों का वेतन भुगतान पर रोक लग जायेगी. मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) के वेबसाइट पर मानव संपदा इंट्री करने के लिए पहले भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. ऑन लाइन डाटा इंट्री में कर्मियों का नाम से लेकर, पेशा, जन्मतिथि, योगदान की तिथि, पदस्थापन की विवरणी, इंक्रीमेंट आदि से संबंधित सभी रिकॉर्डों का उल्लेख करना है. इससे पहले 31 मार्च तक डाटा ऑन लाइन करने की तिथि निर्धारित की गयी थी. लेकिन, कार्यों की अधिकता को देखते हुए एक माह का समय बढ़ाया गया था. इस बाबत झारखंड के सचिव के स्तर सभी जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भी जारी किये गये थे.
डेटा ऑन लाइन करने की आखिरी तिथि आज
– पूर्व में 31 मार्च तक करना था डाटा ऑन लाइन- कार्यों की अधिकता की वजह से एक माह की तिथि बढ़ायी गयी थी- विभागीय सचिव ने जारी कर दिये थे निर्देश- अब भी आधे से अधिक डाटा ऑन लाइन करने का काम लंबितसंवाददाता, देवघर जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement