नहीं मिला एसीपी का लाभ, आक्रोश
देवघर: झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के जिला शाखा के पंचायत सचिवों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत धरना दिया. इस अवसर पर करीब दो दर्जन पंचायत सचिवों ने अपनी भागीदारी दिखायी. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant […]
देवघर: झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के जिला शाखा के पंचायत सचिवों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत धरना दिया. इस अवसर पर करीब दो दर्जन पंचायत सचिवों ने अपनी भागीदारी दिखायी.
धरना का नेतृत्व जिला मंत्री महेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने संबोधन में कहा कि राज्य में 2,700 पंचायत सचिव हैं, जिन्हें एसीपी प्रोन्नति का लाभ सरकार नहीं दे रही है. इससे काफी आक्रोश गहरा गया है. इसके लिए पंचायत सचिवों ने नौ फरवरी 12 से 21 मार्च 12 तक हड़ताल रखी थी.
सरकार के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त की गयी थी. अब तक यह अश्वासन ही रह गया है. इससे नाराज होकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यह कार्यक्रम किया गया है. मांगों के समर्थन में सीएम के नाम मांगों का ज्ञापन डीसी को सौंपा.