बिलासी मुहल्ले से बाइक चोरी
देवघर. देर शाम नगर थाना क्षेत्र के बिलासी मुहल्ला स्थित हीरा पंडित के घर के समीप से एक काले रंग के हीरो पैशन प्रो बाइक (जेएच-15इ/8101) की चोरी हो गयी. इस संबंध में बाइक मालिक सागर सरेवार ने बताया कि 8.30 बजे वह इंडियन पंच गली में गये हुए थे. वहां मुलाकात के बाद जब […]
देवघर. देर शाम नगर थाना क्षेत्र के बिलासी मुहल्ला स्थित हीरा पंडित के घर के समीप से एक काले रंग के हीरो पैशन प्रो बाइक (जेएच-15इ/8101) की चोरी हो गयी. इस संबंध में बाइक मालिक सागर सरेवार ने बताया कि 8.30 बजे वह इंडियन पंच गली में गये हुए थे. वहां मुलाकात के बाद जब वो घर से बाहर निकले. तो बाइक नदारद थी. काफी खोजबीन करने पर भी बाइक नहीं मिली तो नगर थाना में जाकर लिखित शिकायत दी है. सूचना पाकर थाना की ओर से पुलिस पदाधिकारी उक्त स्थल पर पहुंचे व लोगों से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.