बगैर कोई बाधा के कार्य रुका तो होगी कार्रवाई
देवघर: पुनासी जलाशय योजना के तहत डैम का निर्माण कार्य मार्च 2015 में पूर्ण हो जाना था. लेकिन कार्य की प्रगति काफी धीमा होने के कारण डैम का काम अब तक अधूरा है. पुनासी जलाशय योजना में डैम का कार्य बगैर कोई बाधा के बंद कर दिया जाता है. विस्थापितों का हवाला देकर निर्माण कार्य […]
देवघर: पुनासी जलाशय योजना के तहत डैम का निर्माण कार्य मार्च 2015 में पूर्ण हो जाना था. लेकिन कार्य की प्रगति काफी धीमा होने के कारण डैम का काम अब तक अधूरा है. पुनासी जलाशय योजना में डैम का कार्य बगैर कोई बाधा के बंद कर दिया जाता है. विस्थापितों का हवाला देकर निर्माण कार्य करने वाली कंपनियां अक्सर कार्य बंद कर देती है. अब कंपनियों की यह मनमानी नहीं चलेगी. इस मामले को डीसी अमीत कुमार ने गंभीरता से लिया है. डीसी ने 15 अप्रैल को पुनासी जलाशय योजना का निरीक्षण किया था.
निरीक्षण में पाया गया था एक व्यक्ति के अकारण विरोध किये जाने बाद संवेदकों ने डैम का कार्य बंद कर दिया था. डीसी ने कंपनी द्वारा करायी गयी कार्य प्रगति पर असंतुष्टि जताते हुए अभियंताओं को स्थल कैंप कर निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया था.
डीसी ने अभियंताओं को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बगैर कोई व्यवधान के निर्माण कार्य रोका गया तो जिम्मेवार अभियंताओं पर कार्रवाई होगी. संबंधित अभियंताओं के खिलाफ विभाग को रिपोर्ट भेज दी जायेगी. डीसी के इस सख्त निर्देश के बाद जल संसाधन के अभियंताओं में हड़कंप मच गया.
विस्थापितों की समस्या का कारण देकर संवेदक बंद कर देते हैं काम !
डीसी के निर्देश के बाद जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता हेमंत कुमार ने पुनासी डैम का निर्माण कार्य करने वाली संवेदक विजेता प्रोजेक्ट इंफ्रास्ट्रर लिमिटेड (रांची) को ज्ञापांक 735 में 17 अप्रैल को नोटिस भेजकर एकरारनामा रद्द करने की चेतावनी दी है. मुख्य अभियंता की नोटिस के अनुसार पुनासी डैम निर्माण कार्य में अपेाित प्रगति नहीं है. रिभर क्लोजर का काम छोड़कर शेष भाग में मिट्टी भराई, रिपरैप तथा टोड्रेन आदि कार्य में कोई व्यवधान नहीं है. कंपनी विस्थापित की समस्या का कारण बताकर काम नहीं करती है. जबकि कार्य स्थल पर कंपनी द्वारा समुचित संख्या में मशीन व तकनीकी संसाधन उपलब्ध नहीं है. मुख्य अभियंता ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कार्य में प्रगति नहीं लायी गयी तो एकरारनामा रद्द करने का प्रक्रिया शुरू होगी.
‘ पुनासी जलाशय योजना के कार्यो में प्रगति लाने के लिए अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि बगैर कोई गतिरोध का कार्य बंद हुआ तो संबंधित अभियंता जिम्मेवार होंगे. अगर कोई विस्थापित की समस्या है तो उनसे बात की जायेगी. लेकिन विस्थापितों व अन्य कोई भी व्यक्ति की आड़ में बेवजह कार्य बंद किया गया तो अभियंता पर कार्रवाई की रिपोर्ट होगी. किसी को अगर कोई समस्या है तो इसकी लिखित सूचना एसडीओ व संबंधित थाना को देंगे. उसके बाद सुरक्षा-व्यवस्था पर पहल होगी. लेकिन बेजह कार्य बंद नहीं होना चाहिए’
– अमीत कुमार, डीसी, देवघर