अशोक व जवाहर के मामले की सुनवाईअब 5 मई को होगी

– मामला : नौकरी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण करने काविधि संवाददाता, देवघरएडीजे दो एमसी वर्मा की अदालत में चल रहे सेशन केस नंबर 425/13 राज्य बनाम अशोक प्रसाद व अन्य की सुनवाई अब पांच मई को होगी. पूर्व से सुनवाई के लिए 30 अप्रैल को डेट रखा गया था और बचाव पक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:05 PM

– मामला : नौकरी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण करने काविधि संवाददाता, देवघरएडीजे दो एमसी वर्मा की अदालत में चल रहे सेशन केस नंबर 425/13 राज्य बनाम अशोक प्रसाद व अन्य की सुनवाई अब पांच मई को होगी. पूर्व से सुनवाई के लिए 30 अप्रैल को डेट रखा गया था और बचाव पक्ष को गवाह के लिए मौका दिया गया था. बचाव पक्ष के अधिवक्ता की ओर से दो दिन का समय मांगा गया जिसे स्वीकृत करते हुए अगली तिथि निर्धारित कर दी गयी है. मामला नौकरी का झांसा देकर महिला को हवस का शिकार बनाने तथा लंबे समय तक यौन शोषण करने का है. नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने यह मुकदमा दर्ज कराया है. इस केस में तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद व तत्कालीन जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी जवाहर कुमार को आरोपित किया है. दोनों आरोपितों को हाइकोर्ट से भी जमानत नहीं मिली है.———-