बंपास टाउन पुल के पास से मृत नवजात बरामद
देवघर. बंपास टाउन पुल के नीचे थैला में भर कर मृत नवजात फेंके जाने का मामला सामने आया. पूरे इलाके में यह खबर फैलते ही लोगों की भीड़ उक्त स्थल पर जुट गयी. लोगों की भीड़ से उक्त पथ पर जाम सी हालत बन गयी. मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर नगर पुलिस पहुंची […]
देवघर. बंपास टाउन पुल के नीचे थैला में भर कर मृत नवजात फेंके जाने का मामला सामने आया. पूरे इलाके में यह खबर फैलते ही लोगों की भीड़ उक्त स्थल पर जुट गयी. लोगों की भीड़ से उक्त पथ पर जाम सी हालत बन गयी. मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर नगर पुलिस पहुंची और छानबीन के लिये जुट गयी.