हुसैनाबाद अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के लिए कोल ब्लॉक आवंटित
-पावर प्लांट के लिए पूरी प्रक्रिया में आयी तेजी-4000 मेगावाट की क्षमता वाला प्लांट स्थापित होना है देवघर में मुख्य संवाददाता, देवघरझारखंड में अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने जवाब दिया है कि देवघर स्थित हुसैनाबाद में 4000 मेगावाट की क्षमता वाला पावर प्लांट स्थापित […]
-पावर प्लांट के लिए पूरी प्रक्रिया में आयी तेजी-4000 मेगावाट की क्षमता वाला प्लांट स्थापित होना है देवघर में मुख्य संवाददाता, देवघरझारखंड में अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने जवाब दिया है कि देवघर स्थित हुसैनाबाद में 4000 मेगावाट की क्षमता वाला पावर प्लांट स्थापित होगा. इसके लिए सारी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. साथ ही अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के लिए जरूरी कोयला आवंटन भी केंद्र सरकार ने कर दिया है. 2013 में ही स्वीकृत हुआ था पावर प्लांटझारखंड का दूसरा अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट देवघर में स्थापित होना है. इसके लिए देवीपुर के हुसैनाबाद इलाके में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. इस पावर प्लांट को केंद्र सरकार ने 2013 में ही मंजूरी दी थी. कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर ही मामला अटका हुआ था. लेकिन वर्तमान सरकार ने कोल ब्लॉक का आवंटन करके इस प्लांट की स्थापना की गति और तेज कर दी है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले में हो रही देरी पर लोकसभा में मामला उठाया था.