डिफॉल्टरों पर होगी कार्रवाई
आयकर विभाग ने की तहकीकात, 500 के खिलाफ लेनदेन का जुटाया ब्योरा देवघर : आयकर विभाग डिफॉल्टरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है. इनमें वैसे लोग हैं जो अपने इनकम का सही–सही ब्योरा दाखिल नहीं कर रहे हैं कारण जो भी हो वे डिफॉल्टर साबित हो रहे हैं. इनमें मंदिर प्रबंधन […]
आयकर विभाग ने की तहकीकात, 500 के खिलाफ लेनदेन का जुटाया ब्योरा
देवघर : आयकर विभाग डिफॉल्टरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है. इनमें वैसे लोग हैं जो अपने इनकम का सही–सही ब्योरा दाखिल नहीं कर रहे हैं कारण जो भी हो वे डिफॉल्टर साबित हो रहे हैं.
इनमें मंदिर प्रबंधन बोर्ड, श्री धर्म मंगल जैन विद्यापीठ मधुबन शिखर जी गिरीडिह सहित आयकर सर्किल थ्री के 500 डिफॉल्टर शामिल हैं. आयकर विभाग की ओर से ऑन लाइन तहकीकात कर इन डिफॉल्टरों के विषय में पता लगाया है कि देवघर सर्किल तीन के अंतर्गत कई ऐसे संस्थान या अन्य डिफॉल्टर हैं. जिनके द्वारा बीते कई वर्षो से रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है.
जबकि इनकी आय करोड़ों में है. ये सभी ऑन लाइन क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से या फिर किसी अन्य माध्यम से लाखों का ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. उन सभी लोगों को चिह्न्ति कर विभाग की ओर से उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. नोटिस के जरिये उनसे अनुरोध किया जायेगा कि कि तय सीमा के अंदर अपने रिटर्न दाखिल कर विभाग को वस्तुस्थिति से अवगत करा दें.
अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो आयकर विभाग उन सभी के खिलाफ सख्ती बरतते हुए सर्वे या रेड जैसी कार्रवाई करेगी. गौरतलब हो कि इनकम टैक्स के इस अभियान से करोड़ों रुपये के राजस्व वसूलने की संभावना बन रही है. इसके लिए विभाग वसूली को लेकर तत्पर दिखाई दे रहा है.
ज्वाइंट कमिश्नर ने की बैठक, दिया निर्देश
इसके लिए गुरुवार को आयकर विभाग के देवघर कार्यालय में आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर सुदीप्त गुहा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिले के दर्जनों चार्टर एकाउंटेंटों(सीए), आइएमए के चिकित्सक व अन्य मौजूद थे. बैठक के जरिये इन सभी को ससमय रिटर्न जमा करने का निर्देश दिया गया.
टीडीएस काटे जाने के बाद आवश्यक रूप से आयकर रिटर्न जमा करने की जानकारी दी गयी. बैठक में डॉ सिकंदर सिंह, डॉ रंजन सिन्हा, डॉ गोपाल वर्णवाल, डॉ सुभाष चौधरी, अधिवक्ता दिलीप कुमार दास, शेखर गुप्ता, रितेश टेबड़ीवाल सहित दर्जनों लोग शामिल थे.