री-एडमिशन फीस पर संत फ्रांसिस स्कूल में हंगामा, गेट पर धरना

देवघर: री-एडमिशन फीस को लेकर देवघर संत फ्रांसिस स्कूल में गुरुवार को हंगामा हुआ. स्कूल गेट पर अभिभावकों के साथ अभाविप सदस्यों ने धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन में शामिल अभिभावकों का आरोप था कि बिना सूचना दिये अभिभावकों की कमेटी गठित कर दी गयी है.कमेटी के अध्यक्ष एक वैसे व्यक्ति को चुन लिया गया है, जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 7:43 AM
देवघर: री-एडमिशन फीस को लेकर देवघर संत फ्रांसिस स्कूल में गुरुवार को हंगामा हुआ. स्कूल गेट पर अभिभावकों के साथ अभाविप सदस्यों ने धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन में शामिल अभिभावकों का आरोप था कि बिना सूचना दिये अभिभावकों की कमेटी गठित कर दी गयी है.
कमेटी के अध्यक्ष एक वैसे व्यक्ति को चुन लिया गया है, जिसके परिजन उसी स्कूल में शिक्षक हैं. मामले की सूचना पाते ही एसडीओ जय ज्योति सामंता सहित बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ शैलेश कुमार, नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय व थाना प्रभारी मनोज गुप्ता सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. धरना दे रहे अभिभावकों समेत अभाविप सदस्यों को मौके पर से हटने को कहा. इस बात को लेकर धरना पर बैठे आक्रोशित लोगों व पुलिस-प्रशासन के बीच कहासुनी भी हुई, किंतु बच्चों को निकालने की बात पर सभी गेट पर से हट गये.
शिक्षिकों ने दिया स्कूल बंद करने की धमकी
इसके बाद स्कूल के कई शिक्षक-शिक्षिका भी आक्रोशित होकर गेट के बाहर निकले. धरना-प्रदर्शन में शामिल अभिभावक व अभाविप सदस्यों को स्कूल बंद करने की धमकी देकर बाताबाती करने लगे. फिर वहां मौजूद पुलिस-प्रशासन के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ. इस दौरान स्कूल कैंपस में प्रवेश को लेकर स्कूल के शिक्षकों-गार्ड द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गयी. बच्चों को स्कूल से घर भेजने के बाद प्राचार्य कक्ष में एसडीओ समेत पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में बैठक हुई. आठ मई के पूर्व अभिभावकों के साथ स्कूल प्रबंधन की बैठक का आश्वासन दिया गया. फिर वाइस प्रिंसिपल ने मीडियाकर्मियों के साथ हुए र्दुव्‍यवहार को लेकर सामूहिक तौर पर माफी मांगी व दोषी लोगों पर कार्रवाई की बात कही.

Next Article

Exit mobile version