नि:शक्त की पुत्री के विवाह में दिया आर्थिक सहयोग
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के बांक गांव में आर्थिक समस्या के कारण एक कन्या का विवाह प्रभावित हो रहा था. दरअसल कन्या के पिता बालगोविंद ठाकुर नि:शक्त है. पैसे जुगाड़ करने में परेशानी हो रही थी. इसकी सूचना मिलने पर घोरमारा निवासी सुखाड़ी मंडल के पुत्र भवेंद्र मंडल बालगोविंद के घर पहुंचे. भवेंद्र ने तत्काल […]
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के बांक गांव में आर्थिक समस्या के कारण एक कन्या का विवाह प्रभावित हो रहा था. दरअसल कन्या के पिता बालगोविंद ठाकुर नि:शक्त है. पैसे जुगाड़ करने में परेशानी हो रही थी. इसकी सूचना मिलने पर घोरमारा निवासी सुखाड़ी मंडल के पुत्र भवेंद्र मंडल बालगोविंद के घर पहुंचे. भवेंद्र ने तत्काल पुत्री के पिता को 51,00 रुपये का आर्थिक सहयोग किया. उन्होंने कहा कि कन्या के विवाह में सहयोग देना कोई पूजा से कम नहीं है.