महिला पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत
सेनारायठाढ़ी. प्रखंड में जनसेवक के कार्य पर कार्यरत महिला पदाधिकारी सह महिला प्रसार पदाधिकारी रासमुणि बास्की ने अपने साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में जिक्र है कि आलम ने महापुर पंचायत में नहीं आने की धमकी दी है. जिससे महिला पदाधिकारी डरी सहमी हुई है. उन्होंने […]
सेनारायठाढ़ी. प्रखंड में जनसेवक के कार्य पर कार्यरत महिला पदाधिकारी सह महिला प्रसार पदाधिकारी रासमुणि बास्की ने अपने साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में जिक्र है कि आलम ने महापुर पंचायत में नहीं आने की धमकी दी है. जिससे महिला पदाधिकारी डरी सहमी हुई है. उन्होंने बताया कि पंचायत क्षेत्र में नहीं जाने पर विकास कार्य बाधित होगा. इस बाबत सोनारायठाढ़ी पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं प्रमुख बसंती देवी ने घटना की निंदा की. प्रखंड के उप प्रमुख अनिल राय ने कहा कि प्रखंड के पदाधिकारी के साथ इस तरह की वार्तालाप आम जनता को नहीं करनी चाहिए. इस तरह की घटना होती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.