मतदाता सूची से गायब कई लोगों के नाम
देवघर :निगम चुनाव के लिए प्रकाशित मतदाता सूची में कई जगहों पर त्रुटियां हैं. इससे निगम चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों को भारी परेशानी हो रही है. मतदान केंद्र बदल दिये जाने से वोटरों का नाम गायब हो गया है. बताया गया है कि कई जगहों पर तो पूरे परिवार के नाम नहीं मिल रहे […]
देवघर :निगम चुनाव के लिए प्रकाशित मतदाता सूची में कई जगहों पर त्रुटियां हैं. इससे निगम चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों को भारी परेशानी हो रही है. मतदान केंद्र बदल दिये जाने से वोटरों का नाम गायब हो गया है. बताया गया है कि कई जगहों पर तो पूरे परिवार के नाम नहीं मिल रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र संख्या 132 में तन्नू श्री क्रम संख्या 805, प्रेमशीला देवी क्रम संख्या 398,बैजनाथ प्रसाद वर्मा क्रम संख्या 400, ललन प्रसाद वर्मा क्रम संख्या 399, वंदना देवी क्रम संख्या 397 का नाम था और मतदाता पर्ची भी मिली थी, लेकिन इस निगम चुनाव में सबों के नाम गायब हैं. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी को ललन प्रसाद वर्मा ने आवेदन दिया है और संशोधन करने का अनुरोध किया है.