संवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम चुनाव 2015 की शंखनाद के बाद शनिवार से नॉमिनेशन की शुरुआत हो गयी. पहले दिन पार्षद पद के लिए विभिन्न वार्डों से तीन प्रत्याशी ने नॉमिनेशन फाइल किया. कचहरी परिसर स्थित सिविल एसडीओ कार्यालय एवं निर्धारित स्थल पर नॉमिनेशन फाइल की तैयारी की पूर्ण व्यवस्था की गयी थी. नॉमिनेशन के लिए पहुंचे प्रत्याशी पूरे उत्साह के साथ ढोल-बाजे एवं कुनबे के साथ पहुंचे थे. हर प्रत्याशी जीत का दावा के साथ-साथ प्रस्ताव को लेकर कचहरी परिसर पहुंचे. ढोल-बाजे को कचहरी परिसर के बाहर की रूके रहे. इंडोर स्टेडियम के समीप वाहनों की लंबी कतार लगी रही. प्रत्याशियों के साथ पहुंचे कुनबे सड़कों के किनारे ही जमे रहे. गरमी से परेशान कुनबे सड़कों के किनारे सत्तू तो कोई ईख का रस का सेवन करते नजर आये. यह सिलसिला घंटों तक चलता रहा. नॉमिनेशन कर प्रत्याशी के वापस लौटने के बाद फिर कुनबे भी प्रस्थान कर गये. इस सबके बीच हर कोई आदर्श आचार संहित पर भी ध्यान केंद्रित किये हुए थे.
ढोल-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी
संवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम चुनाव 2015 की शंखनाद के बाद शनिवार से नॉमिनेशन की शुरुआत हो गयी. पहले दिन पार्षद पद के लिए विभिन्न वार्डों से तीन प्रत्याशी ने नॉमिनेशन फाइल किया. कचहरी परिसर स्थित सिविल एसडीओ कार्यालय एवं निर्धारित स्थल पर नॉमिनेशन फाइल की तैयारी की पूर्ण व्यवस्था की गयी थी. नॉमिनेशन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement