फोटो : अमरनाथ मेंआठ मई को करेंगी नामांकनसंवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम चुनाव में मेयर पद के महिला के लिए आरक्षित हो जाने के बाद वर्तमान मेयर राज नारायण खवाड़े ने शनिवार को अपनी पत्नी रीता खवाड़े को मेयर पद का प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की. मेयर ने यह घोषणा कुंडा के समीप कर्णकोल गांव में एक प्रेस कांफ्रेंस में की. उन्होंने कहा कि मैनें कभी नहीं सोचा कि देवघर नगर निगम का मेयर पद महिला के लिए आरक्षित हो जायेगा. लेकिन कुछ कतिपय लोगों की राजनीतिक साजिश के तहत मेयर पद महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया. उन लोगों ने सोच रखा था कि बबलू खवाड़े अपनी पत्नी को घर से निकलने नहीं देंगे. इसलिए मेयर पद महिला के लिए ही आरक्षित कर दिया गया. लेकिन शुक्रवार को मेरे घर के बाहर मीडिया प्रभारी बमबम झा के साथ हजारों की संख्या में देवघर की जनता की भीड़ लग गयी. कुछ लोग साथ में केरोसिन लेकर भी आ गये व सुसाइड करने की बात तक करने लगे. शनिवार को सुबह सांसद निशिकांत दुबे मुझसे मिले व मुझसे कहा कि आप शहर के अधूरे विकास के कार्यों को छोड़कर नहीं जा सकते. इस चुनाव से जनता को संदेश दें. उसके बाद मैंने यह फैसला लिया. मेयर ने बताया कि पत्नी रीता खवाड़े आठ मई को मेयर पद के लिए नामांकन करेंगे.
मेयर राजनारायण खवाड़े ने की घोषणा
फोटो : अमरनाथ मेंआठ मई को करेंगी नामांकनसंवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम चुनाव में मेयर पद के महिला के लिए आरक्षित हो जाने के बाद वर्तमान मेयर राज नारायण खवाड़े ने शनिवार को अपनी पत्नी रीता खवाड़े को मेयर पद का प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की. मेयर ने यह घोषणा कुंडा के समीप कर्णकोल गांव […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है