गोविंद खवाड़े लेन जागरण मंच ने हर्षोल्लासपूर्वक मनाया वार्षिकोत्सव
फोटो दिनकर के फोल्डर में लेन के नाम सेसंवाददाता, देवघरगोविंद खवाड़े लेन जागरण मंच के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर कई कार्यक्रम हुए. इसकी शुरुआत शाम साढ़े सात बजे हुई. इसमें एक सौ से अधिक लोग मंच की छतरी के नीचे आकर सामूहिक संघर्ष करने का संकल्प लिया. इसका उदघाटन मुख्य […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में लेन के नाम सेसंवाददाता, देवघरगोविंद खवाड़े लेन जागरण मंच के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर कई कार्यक्रम हुए. इसकी शुरुआत शाम साढ़े सात बजे हुई. इसमें एक सौ से अधिक लोग मंच की छतरी के नीचे आकर सामूहिक संघर्ष करने का संकल्प लिया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि सह प्रसिद्ध विद्वान पं कामेश्वर मिश्र ने की. मौके पर श्री मिश्र ने जल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. उन्होंने मंच की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए वर्तमान समय में अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए मंच की आवश्यकता जरूरी बताया. उन्होंने जिला प्रशासन ने मुहल्ले की पानी समस्या को गंभीरता से लेने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देवघर कॉलेज पूर्व प्राचार्य प्रो रूप नारायण फलाहारी ने मंच की उपलब्धि पर प्रकाश डाला. उन्होंने सालभर के कार्यक्रम को लोगों के सामने रखा. महामंत्री राजेश झा ने जल समस्या के समाधान हेतु उपायुक्त देवघर से अनुरोध किया. कोषाध्यक्ष हीरा लाल झा ने वार्षिक आय-व्यय लोगों के सामने प्रस्तुत की. मौके पर मुख्य संयोजक शीतला चरण द्वारी, श्याम कुमार मिश्र, वीरेंद्र चरण द्वारी व पार्षद शुभ लक्ष्मी देवी ने भी संबोधित किया. इस दौरान पार्षद सचिन चरण मिश्रा, मनीष झा, गंगा खवाड़े, हेमनारायण खवाड़े, अरुण खवाड़े, अधीर चरण द्वारी, वेदाचार्य ललित मिश्र, ललन द्वारी, अरविंद खवाड़े, कार्तिक खवाड़े, दिवाकर मिश्र, राम प्रसाद मिश्र, अरुण द्वारी, राजेश मिश्र, आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.