भूमि अधिग्रहण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

फोटो 04 चितरा 01 प्रदर्शन करते लोगचितरा. चितरा में भी भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चितरा-जामताड़ा मुख्य सड़क पर स्थित न्यू कांटा के पास भाकपा, माकपा व आरजेडी ने सामूहिक रूप से प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान लगभग घंटा भर आवागमन बाधित कर दिया. बाद में चितरा थाना प्रभारी शिवपूजन बहेलिया द्वारा हिरासत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 7:04 PM

फोटो 04 चितरा 01 प्रदर्शन करते लोगचितरा. चितरा में भी भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चितरा-जामताड़ा मुख्य सड़क पर स्थित न्यू कांटा के पास भाकपा, माकपा व आरजेडी ने सामूहिक रूप से प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान लगभग घंटा भर आवागमन बाधित कर दिया. बाद में चितरा थाना प्रभारी शिवपूजन बहेलिया द्वारा हिरासत में ले लिया गया. भाकपा नेता पशुपति कोल ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून किसानों के लिए अहितकारी है. भाजपा सरकार ने लोगों का विश्वास छलने का काम किया है. जनता भाजपा सरकार के इरादों को पहचान चुकी है. सरकार के इस किसान विरोधी प्रयास को सफल होने नहीं दिया जायेगा. प्रदर्शनकारियों को सड़क जाम करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस अवसर पर युधिष्ठिर प्रसाद यादव, भांगेश्वर महतो, पूरण सिंह होपना मरांडी, अजीत चैधरी, योेगेश्वर महतो, रामदेव सिंह, नवल सिंह, सूर्यनारायण मंडल, रोहन कोल, नीतू कोल, विजय यादव, जीत हासदा आदि लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

Next Article

Exit mobile version