दो दिन पहले ही हुई थी बात : प्रमिला
– 50 लाख की मांग की गयी थी, नहीं देने पर कर दी हत्या : पुत्र अंशु संवाददाता, साहिबगंजमृतक डॉ आरबी चौधरी की दो बहनें मालती देवी व प्रमिला देवी साहिबगंज में ही रहतीं हैं. भाई के मौत की खबर सुनते ही दोनों दहाड़ें मार कर लगातार रो रहीं हैं. प्रमिला कहतीं हैं कि दो […]
– 50 लाख की मांग की गयी थी, नहीं देने पर कर दी हत्या : पुत्र अंशु संवाददाता, साहिबगंजमृतक डॉ आरबी चौधरी की दो बहनें मालती देवी व प्रमिला देवी साहिबगंज में ही रहतीं हैं. भाई के मौत की खबर सुनते ही दोनों दहाड़ें मार कर लगातार रो रहीं हैं. प्रमिला कहतीं हैं कि दो दिन पहले भाई से बात हुई थी. पुत्र अंशु ने कहा कि अपहरणकर्ता 50 लाख की रकम मांग रहे थे. नहीं देने पर पांच दिन बाद उनकी हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद पुलिस, स्वास्थ्य महकमा व मृतक की पत्नी निर्मला चौधरी गुमला पहुंच गयी है. ज्ञात हो कि डॉ चौधरी वर्ष 2000 से 2005 तक बोरियो प्रखंड में चिकित्सा पदाधिकारी तथा पाकुड़ में सीएस व अन्य पदों पर रहने के बाद गुमला में पदस्थापित थे. इधर मृतक के परिजन व अन्य शुभचिंतकों की भीड़ उनके आवास पर पहुंच गयी. फोटो न0 4 एसबीजी 10,11,12,13,14,15 हैकैप्सन- सोमवार को रोते बिलखते मृतक के बहन संात्वना देते पदाधिकारीगुमला में रोते बिलखते मृतक के पत्नि व अन्य स्वास्थ्य कर्मीगुमला मे मृतक डॉ आरबी चौधरी गुमला पुलिस जांच करते हुयेंडॅा आरबी चौधरी की तस्वीर